जिला बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव का बजा बिगुल

Sirsa News
सर्वसम्मति से हुए ओढां पैक्स कमेटी के चुनाव, 21 में से 9 ने लिए नामांकन वापस

चुनाव आयुक्तगण ने जारी की अधिसूचना, 23 दिसंबर को होगा मतदान | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयुक्तगण ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि 23 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना होगी। अध्यक्ष व महासचिव समेत नौ पदों के लिए मतदान संपन्न होगा।

शुक्रवार को चुनाव आयुक्तगण ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, खड़कसिंह चौहान, मेहरबान अहमद व शगुन मित्तल ने बार एसोसिएशन कैरानाा की वर्ष-2025 की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत बार भवन में 16 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 16 व 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्रस्तुत किए जाने का कार्य होगा। Kairana News

18 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं आपत्ति दर्ज की जाएगी, जबकि 19 दिसंबर को प्रातः 11  बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापसी व आपत्तियों के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात मतणना एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव प्रशासनिक, सह सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, सदस्यगण वरिष्ठ व सदस्यगण कनिष्ठ पदों पर यह चुनाव बार भवन में संपन्न होगा। वहीं, बार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही दावेदारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त, हैंडग्रेनेड जब्त, दो गिरफ्तार