तेलंगाना: 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर लगी रोक

Election,Commission

चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारी को खाते का स्टेटमेंट नहीं भेजा

हैदराबाद। तेलंगाना में 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन्होंने पिछले चुनाव के खत्म होने के बाद अपने प्रचार के खर्च का ब्योरा प्रशासन को नहीं दिया था। प्रतिबंधित लोगों में से 45 ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 17 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे। आयोग का कहना है कि पिछली बार चुनाव खत्म होने के बाद इन लोगों ने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट नहीं जमा कराया था।

 चुनाव बाद जमा कराना होता है ब्योरा

चुनाव आयोग की नियमावली के तहत चुनाव खत्म होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट संबंधित अधिकारी के पास जमा कराना होता है। वह जांच करता है कि उम्मीदवार ने आयोग के नियमों की अवहेलना तो नहीं की थी। चुनाव के दौरान उसका खर्च तय सीमा से ज्यादा तो नहीं था।आयोग के एक अधिकारी का कहना कि चुनाव आचार संहिता के तहत अभी तक राज्यभर में 4098 वाॅल पेंटिंग, 29526 पोस्टर, 975 कटआउट, 11485 बैनर और 3498 झंडे हटवाए गए हैं। पुलिस ने भी कार्रवाई में 90 लाख रुपए जब्त किए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।