आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

Election-Commission-of-Indi

आठवीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर चेयरपर्सन पर चुनाव लड़ने का आरोप

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। सोहना में नगर परिषद् के चुनाव में विजयी हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंजू बाला की उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरोप है कि उन्होंने 8वीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर यह चुनाव लड़ा है। आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त की ओर से 30 दिन के अंदर इस बाबत रिपोर्ट तैयार करके आयोग को देनी होगी।

आम आदमी पार्टी के लीगल सेल सेंट्रल आॅब्जर्वर मोक्ष पसरीजा के मुताबिक सोहना नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी ने अंजू बाला को चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने यह चुनाव जीत लिया। आप की प्रत्याशी ललिता देवी ने शिकायत की थी कि अंजू बाला 8वीं कक्षा का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव में शामिल हुई हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के लीगल सेल की तरफ से चुनाव आयोग में पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज की गई थी। वहीं गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव 14 अगस्त तक इसकी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।

राजस्थान के स्कूल की ओर से भी दर्ज कराई गई है एफआईआर

बीजेपी की चेयरपर्सन उम्मीदवार अंजू बाला पर की 8वीं कक्षा की पढ़ाई को लेकर पेंच फंसा हुआ है। आरोप है कि वे हैं तो आठवीं फेल, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए 8वीं पास की राजस्थान के किसी स्कूल के नाम पर फर्जी मार्कशीट बनवाई गई है। आप के लीगल सैल ने राजस्थान के स्कूल में आरटीआई लगाई तो पता चला कि उनकी ओर से जानकारी दी गई कि वहां से कोई अधिकारिक मार्कशीट जारी नहीं की गई है। वह फर्जी तरीके से तैयार की गई है। यह मामला सामने आने के बाद राजस्थान के अलवर स्थित स्कूल की ओर से भी अंजू बाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।