राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ संबंधी बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Election-Commission-sought-report-on-Rahul-Gandhi's-statement

रिपोर्ट मिलने के बाद ही आयोग कोई निर्णय लेगा | Rahul Gandhi’s statement

मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी

लोकसभा में श्रीमती ईरानी ने काफी हंगामा किया था

नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने गिरिडीह में कांग्रेस के पृर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Election Commission sought report on Rahul Gandhi’s statement) के ‘रेप इन इंडिया’ सम्बन्धी बयान को लेकर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर केंद्रीय महिला अधिकारिता एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उस शिकायत के मद्देनजर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आयोग इस बारे में कोई निर्णय लेने की स्तिथि में होगा।

  • सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी राहुल गांधी से कोई जवाब नही मांगा गया है।
  • इसलिए यह कहना गलत है कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भेजा गया है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में बलात्कार की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।