चुनाव आयोग के नए दिशा निर्देशो से सत्ताधारी दल को मिलेगा लाभ :कांग्रेस

Congress in Rajasthan

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों को सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने वाला करार दिया और कहां कि इसमें निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव संपन्न होना संभव नहीं है।

Election Commission

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि आयोग को कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए जो सुझाव कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने दिए हैं उनका समावेश इन दिशानिर्देशों में नहीं किया गया है और ऐसा करना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। चुनाव आयोग देश में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्यों में विधान सभा चुनाव कराने के बारे में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके तहत कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र भर सकता है और हलफनामा तथा जमानत की राशि भी जमा कर सकता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।