चुनाव आयोग की बैठक खत्म: विधानसभा चुनाव को टालने को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला

Election Commission awakened after the High Court's rebuke, now the winning candidates will not be able to carry out the victory procession on May 2.

ओमिक्रोन वैरिएंट का लिया ब्यौरा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर आज बैठक खत्म हो गई है। हालांकि अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को टालने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव को टालने को लेकर हुई इस बैठक में चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव से चुनावी राज्यों की कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट सहित वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को देखकर विधानसभा चुनाव को फिलहाल टालने की अपील की थी।

क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कहा गया है कि अभी पांच चुनावी राज्यों में कोरोना के टीके की पहली डोज की स्थिति संतोषजनक है और इन राज्यों में 100 में से 70 फीसद लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। इस दौरान बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 83 प्रतिशत और पंजाब में 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। वहीं गोवा और उत्तराखंड में 100 प्रतिशत कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। उधर मणिपुर में 70 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। बैठक में कहा गया है कि 5 राज्यों में चुनावी रैली पर किसी तरह का फैसला चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।