निर्वाचन आयोग ने किया जिला की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जिला में वोटरों की संख्या हुई 12 लाख 795

Kharkhoda News
Voter List: निर्वाचन आयोग ने किया जिला की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जिला में वोटरों की संख्या हुई 12 लाख 795

जिला में पुरूष मतदाताओं की संख्या 06 लाख 39 हजार 77 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 05 लाख 61 हजार 718 | Kharkhoda News

  • जिला के 37 हजार 175 युवा पहली बार करेेंगे अपने मत का प्रयोग
  • मतदाता सूची में 449 ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से ज्यादा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमन्त कुमार)। Kharkhoda News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार जिला की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के अनुसार जिला में मतदाताओं की संख्या 12 लाख 795 हो गई है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 06 लाख 39 हजार 77 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 05 लाख 61 हजार 718 है। Kharkhoda News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में 37 हजार 175 ऐसे मतदाता है जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है जो विधानसभा में पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा मतदाता सूची में 449 ऐसे मतदाता है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है, जिनमें 197 पुरूष तथा 252 महिला मतदाता शामिल है। इसके साथ ही 13 हजार 46 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है, जिनमें 05 हजार 506 पुरूष तथा 7 हजार 538 महिलाएं शामिल हैं। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार 28-गन्नौर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या एक लाख 93 हजार 415 है, जिनमें एक लाख 3 हजार 198 पुरूष तथा 90 हजार 217 महिला मतदाता शामिल हैं। 29-राई विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या एक लाख 98 हजार 792 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 6 हजार 936 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 91 हजार 848 है तथा ट्रासजेडरों मतदाताओं की संख्या 8 है। Kharkhoda News

इसके अलावा 30-खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या एक लाख 76 हजार 527 है, जिनमें 94 हजार 372 पुरूष तथा 82 हजार 146 महिला तथा 9 ट्रासजेंडर मतदाता शामिल है। 31-सोनीपत विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 02 लाख 49 हजार 625 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 29 हजार 593, महिलाआ मतदाताओं की संख्या एक लाख 20 हजार 27 तथा ट्रासजेंडरों मतदाताओं की संख्या 5 है।

उन्होंने बताया कि 32-गोहाना विधानसभा में मतदाताओं की संख्या एक लाख 94 हजार 191 है, जिनमें एक लाख 03 हजार 426 पुरूष, 90 हजार 754 महिला तथा 11 ट्रासजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 33-बरोदा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 88 हजार 245 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 01 हजार 552 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 86 हजार 693 है। उन्होंने बताया कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले ऐसे युवा जिन्होंने अभी तक अपनी वोट नहीं बनवाई है वे भी 02 सितंबर तक वोट हैल्पलाइन ऐप या बीएलओ के माध्यम से अपनी वोट बनवा सकता है। 02 सितंबर तक वोट बनवाने वाले युवा भी 01 अक्टूबर को होने वाले मतदान में अपनी वोट डाल सकेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Cricket News: जूनियर और महिला क्रिकेट में भी अब मिलेगी पुरस्कार राशि: बीसीसीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here