चुनाव आयोग : मप्र, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में 7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर रोक

Election Commission: 5 Exit Poll In 5 States Including MP, Chhattisgarh By 7 December

12 नवंबर से 7 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

Election Commission: 5 Exit Poll In 5 States Including MP, Chhattisgarh By 7 December

नई दिल्ली।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जाने रहे विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से 7 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर एग्जिट पोल संबंधी कोई भी खबर प्रसारित नहीं की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर, मध्यप्रदेश-मिजोरम में 28 नवंबर और राजस्थान-तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने यह प्रतिबंध रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 1951 के तहत लगाया है। इसके मुताबिक, वोटिंग शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता। चुनाव आयोग का प्रस्ताव लंबित: चुनाव आयोग ने प्रस्ताव दिया था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नामांकन की तारीख से लेकर अंतिम चरण के मतदान तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में ओपिनियन पोल से संबंधित कोई खबर नहीं दिखाई जानी चाहिए। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।