चुनाव आयोग का आदेश से फिल्म निर्माता को बड़ा झटका

Election commission

ममता के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर पर लगी रोग

कोलकाता (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीवन (Election commission) पर बनी फिल्म ‘बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस’ के ट्रेलर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग का आदेश इस फिल्म के निमार्ता के लिए एक बड़ा झटका है। इस संबंध में सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘यह सब क्या बकवास फैलाया जा रहा है। मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी व्यक्ति ने किसी कहानी की तलाश कर उस पर फिल्म बनाई है तो यह उसका मामला है।

इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। कृपा कर झूठ फैलाकर मुझे मानहानि का मुकदमा (Election commission) करने के लिए मजबूर न करें। इससे पहले पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से ‘बाघिनी: बंगाल टाइग्रेस’ नाम की इस फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें