चौपटा। (सच कहूँ/भगत सिंह) नाथूसरी चौपटा खंड के गांव माखोसरानी में 270 बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और विकलांग लोगों को पिछले 3 महीने से पेंशन पेंशन नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें पहले पोस्ट आॅफिस में खुलवाए खाते से पोस्ट ऑफिस कर्मचारी द्वारा पेंशन मिलती थी। लेकिन कर्मचारी के रिटायर होने के बाद 3 महीने से उनके खाते में पैसे नहीं मिले हैं। जिससे उन्हें काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:– नाथूसरी चौपटा में फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
ग्रामीण हेमराज, रामकुमार, मैना देवी, कमला, नारायणी, विमला, संतोष, रेशमा, मान सिंह, कालूराम, अमर सिंह, जय सिंह, हरलाल, हरदत्त, रणजीत ने बताया कि उन्होंने सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन के लिए नाथूसरी चौपटा पोस्ट आॅफिस कार्यालय में अपना खाता खुलवाया हुआ है। इससे पहले पोस्ट आॅफिस कार्यालय में कर्मचारी ओमप्रकाश द्वारा उन्हें पेंशन राशि मिलती थी लेकिन 31 दिसंबर को कर्मचारी द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें पेंशन राशि नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने बार-बार पोस्ट आॅफिस कार्यालय में चक्कर लगाए। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इन्होंने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनकी पेंशन राशि दी जाए । इनका कहना है कि पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द पेंशन नहीं मिली तो उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाएगी।
मेरी जानकारी के अनुसार गांव में 430 पेंशन लाभार्थी है, जिनमें से 270 लोगों ने पोस्ट आॅफिस कार्यालय में अपना खाता खुलवाया हुआ है पोस्ट आॅफिस कार्यालय कर्मचारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गया। उसके बाद कार्यालय की तरफ से पेंशन के लिए नए कर्मचारी को कार्यभार नहीं दिया गया है जिस कारण 270 बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और विकलांग लोगों को पेंशन राशि नहीं मिली है। उन्होंने इस बारे में पोस्ट विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला है।
-सुभाष कासनियां, सरपंच, गांव माखोसरानी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।