केरल: बुर्जुग ने घर में लगाई आग, परिवार के चार सदस्यों की मौत

Fire

इदुक्की (एजेंसी)। केरल के इदुक्की जिले में एक वृद्ध ने शनिवार को कथित रूप से अपने घर में आग लगा दी, जिससे उसके बेटे, बहू और दो किशोर बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे संपत्ति विवाद का मामला माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थोडुपुझा गांव में पारिवारिक विवाद के कारण हामिद (79) ने कथित तौर पर अपने घर में आग लगा दी, जिसमें उसका बेटा मोहम्मद फैजल, उसकी पत्नी शीबा, उनके बच्चे मेहर (16) और अजना (13) सो रहे थे। हामिद पर रात करीब एक बजे घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगा है। सूत्रों ने बताया कि वह आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया। साथ ही आरोपी ने बचाव कार्यों में बाधा डालने के लिए सारा पानी बहा दिया।

तमिलनाडु में सड़क हादसा, तीन की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर स्थित राजपलायम-तेनकासी मार्ग पर एक कार और कॉलेज बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह छात्रों सहित सात अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान तिरुचिरापल्ली जिले के श्रीरंगम के रहने वाले एन मुथुकुमार (44), उनकी पत्नी एम राजेश्वरी (40) और उनकी नौकरानी मयक्कल (65) के रूप में हुई है। हादसे में छह छात्र और कॉलेज बस चालक घायल हो गए जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि हादसे को लेकर आगे की जांच चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।