बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटा लाखों का कैश और जेवरात

Alwar News
Looting : सरसा में रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.39 लाख लूटे

नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

अलवर (एजेंसी)। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक और चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के मकान में नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपए की नगदी एवं अन्य सोने चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। Alwar News

पुलिस उपाधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे सूचना मिली की स्कीम नंबर एक स्थित नीरज गर्ग के मकान में वारदात हुई है। पांच नकाबपोश अंदर घुसे हैं और करीब 15 लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान ले जाने की बात सामने आई है। बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर और सामान समेट कर ले गए। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है।

यह सभी नकाबपोश रात करीब दो बजे अंडरग्राउंड से घुसे थे और घुसने के बाद इन्होंने घर में सो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के पिता हरीश गर्ग और माता तारा गर्ग को जगाया और उनसे चाबी मांगी और चाबी निकालकर उन्हें करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर समान समेट कर ले गए। मौके पर पहुंची स्पेशल पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड बुलाकर और सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रथम दृष्टि यह बात सामने आ रही है कि इस घटना में इस परिवार से जुड़ा हुआ कोई नजदीकी आदमी है। Alwar News

सेवादारों के साथ समय व्यतीत कर मुरझाए चेहरों पर लौटी रौनक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here