एक दिन पूर्व शामली से दवाई लेकर लौटते समय नेशनल हाइवे पर मन्नामाजरा के निकट हुआ हादसा
- एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आकस्मिक मौत से मोहल्ले में शोक व्याप्त | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग दम्पत्ति व उनके पुत्र की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आकस्मिक मौत से मोहल्ले में शोक व्याप्त है। विगत शनिवार देर शाम कस्बे के मोहल्ला ब्लॉक कॉलोनी निवासी कालूराम (55) अपनी पत्नी सुनीता (52), माँ श्यामों(78) व पिता सुखबीर(80) के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर शामली से कैराना वापिस लौट रहे थे। Kairana News
जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहुंचे, तभी उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। किसी अज्ञात से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार में सवार कालूराम, उसकी पत्नी सुनीता, माँ श्यामों व पिता सुखबीर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते कालूराम, श्यामों व सुखबीर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इसके बाद परिजन तीनों को शामली के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उन्हें पानीपत के लिए ले जाने को कहा। बताया जा रहा है कि पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कालूराम, श्यामों व सुखबीर ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रात्रि में ही तीनों शवों को घर पर लाया गया। रविवार को कोतवाली पुलिस मोहल्ले में पहुंची तथा हादसे का शिकार हुए तीनों लोगो के शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम होकर नही आये थे। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत से मोहल्ले में शोक छाया हुआ है।
बुजुर्ग माँ को दवा दिलाने ले गया था कालूराम | Kairana News
कालूराम अपनी बुजुर्ग माँ श्यामों को गले व कान में दिक्कत होने के कारण शामली के एक निजी चिकित्सक के यहां दवाई दिलाने के लिए ले गया था। कालूराम की पत्नी सुनीता व पिता सुखबीर भी उसके साथ चले गए थे। शामली से घर वापिस लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक कालूराम तीन बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें से दो पुत्रों की पूर्व में बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। सड़क हादसे ने परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:– अहीर रेजिमेंट की मांग पर 26 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा धरना