एकता ने क्लब थ्रो और मनीष ने निशानेबाजी में दिलाया स्वर्ण

Ekta and Manish

भारत के अब कुल 23 पदक हो गए | Ekta and Manish

जकार्ता (एजेंसी)। एथलीट एकता भ्यान ने यहां चल रहे पैरा एशियाई खेलों में तीसरे दिन मंगलवार को भारत को महिला क्लब थ्रो एफ 32/51 स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिला दिया जबकि निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने पी 1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत के अब पांच स्वर्ण (Ekta and Manish), छह रजत और 12 कांस्य सहित कुल 23 पदक हो गए हैं।

चीन पदक तालिका में 60 स्वर्ण सहित कुल 109 पदक जीतकर चोटी पर है। एकता ने 16.02 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पहले राउंड में 11.97 मीटर, दूसरे राउंड में 13.04 मीटर, तीसरे राउंड में 14.38 मीटर, चौथे राउंड में 16.02 मीटर, पांचवें राउंड में 15.04 मीटर और छठे राउंड में 14.26 मीटर तक क्लब फेंका।यूएई की थेकरा को 15.75 मीटर के साथ रजत पदक मिला। एकता के स्वर्ण के अलावा पैरा एथलेटिक्स में आनंदन गुनसेकरण ने पुरुष 200 मीटर टी 44/ टी 62/64 स्पर्धा में कांस्य, जयंती बेहेरा ने महिला 200 मीटर टी 45/ टी 46/47 स्पर्धा में कांस्य और गुर्जर सुन्दर सिंह ने पुरुष डिसकस थ्रो एफ 46 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मोनू घंगास ने पुरुष शॉट पुट एफ 11 स्पर्धा में कांस्य जीता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो