Har Ghar Har Grihini Yojana: 80 हजार 307 परिवारों ने करवाया ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ के तहत पंजीकरण

Har Ghar Har Grihini Yojana
Har Ghar Har Grihini Yojana: 80 हजार 307 परिवारों ने करवाया ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ के तहत पंजीकरण

खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा पात्र परिवारों से संपर्क कर किया जा रहा है पंजीकरण

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind News: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पात्र एवं जरुरतमंद परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा शुरु की गई हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ उठाएं। इसके लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अपना पंजीकरण करवाएं। जिला में अब तक करीब 80 हजार 307 पात्र एवं जरुरतमंद परिवारों द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाया जा चुका है। Har Ghar Har Grihini Yojana

जिसमें से 62 हजार 885 ग्रामीण और 17 हजार 422 लाभार्थी शहर से है। उपायुक्त ने सभी पात्र परिवारों से हर घर हर गृहिणी योजना में अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे लोगों को हर घर हर गृहणी योजना के बारे में जागरुक करें।

इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता | Har Ghar Har Grihini Yojana

आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं। योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे

आवेदन के लिए ये जरुरी दस्तावेज

आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी, एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो, फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा है, साथ भरने होंगे।

पात्र परिवार करें अपने नजदीकी डिपो होल्डर से संपर्क

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक राजेश आर्य ने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिला में प्रत्येक गांव में पात्र परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। ऐसे में लगभग 80307 जरुरतमंद परिवारों ने इस योजना के तहत अब तक अपना पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार अपने नजदीकी डिपो होल्डर से संपर्क कर इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। Har Ghar Har Grihini Yojana
फोटो सिलेंडर की लगाएं

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: हथिनीकुंड बैराज के नीचे चल रही खुदाई से निकले खनिज के ओवरलोड वाहन गुजर रहे है बैराज के ऊपर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here