आठ हजार रु. रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

Eight thousand rupees ASI arrested

 विजिलेंस ने फिरोजपुर में किया मामला दर्ज

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)।
एक पुलिस मामले में आरोपी के साथी का नाम भी पर्चे में डालकर पैसे की मांग करने वाले पंजाब पुलिस के एएसआइ को विजिलेंस विभाग ने आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है। इससे पहले भी वह दस हजार रुपये उससे ले चुका है। विजिलेंस ने फिरोजपुर में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी विजिलेंस राज कुमार ने बताया कि उन्हें मोगा जिले के गांव डल्ला निवासी सुखचैन सिंह ने शिकायत दी थी। सुखचैन सिंह का भाई अमृतपाल सिंह व उसका दोस्त राहुल राठौड़ जीरा में एनएफसी बर्गर कंपनी में कार्य करते थे। एक लड़की के जीरा में ननिहाल थे जोकि अकसर वहां आती जाती थी। राहुल राठौड़ उस लड़की को शादी के लिए दबाव बनाता था, जबकि वह लड़की नाबालिग थी। इस संबंध में थाना लक्खो के बहराम में पुलिस ने राहुल राठौड़ व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पहले लिए 10 हजार, फिर आठ हजार में बात पक्की: इस केस की जांच करने वाला एएसआइ पवन कुमार ने अमृतपाल को उसका दोस्त होने के नाम पर उसका भी नाम इस केस में शामिल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके एवज में उसने अमृतपाल सिंह के दस हजार रुपये ले लिए। बाद में वह दस हजार और मांगने लगा। जिनकी आठ हजार रुपये में बात पक्की हो गई। पवन कुमार वीरवार को किसी केस के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था। उसने मोगा बस स्टैंड के पास आकर पैसे लेने की बात कही। विजिलेंस की टीम ने अपनी पूरी बनाई हुई योजना के अनुसार उसे वहीं रात को पैसे दिए। जिसके बाद इशारा मिलते ही विजिलेंस की टीम ने एएसआई पवन कुमार को मौके पर ही काबू कर लिया।

एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई शुरू : डीएसपी

डीएसपी राज कुमार ने बताया कि सरकारी गवाह वेटनरी अधिकारी डॉ. अमनदीप सिंह सिविल अस्पताल चक दूहेवाला व वन विभाग के ब्लाक अधिकारी हरदीप सिंह की मौजूदगी में इस आॅपरेशन को अंजाम दिया गया है। विजिलेंस ने एएसआइ पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।