अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में आठ जवानो की मौत

blast

तालिबानी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली (blast)

  • आतकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार को सुरक्षा नाके में टक्कर मारी (blast)

लश्कर गाह (एजेंसी)। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंड में सोमवार को आत्मघाती कार (blast) विस्फोट आठ जवानों की मौत हो गयी और हमलावर भी मारा गया।प्रांतीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार आज सुबह नाद अली जिले के तूर पुल इलाके में सुरक्षा बलों की नाके में एक आतकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार को सुरक्षा नाके में टक्कर मारी। प्रारंभिक सूचना में पता चला (blast) कि इस हमले में आठ सुरक्षा कर्मियों की मौके पर मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती कार बम विस्फोट करने वाला आतंकवादी की भी विस्फोट में मारा गया।

विस्फोट के बाद दो सुरक्षाकर्मी लापता है (blast)

  • विस्फोट से सुरक्षा नाका क्षतिग्रस्त हो गया है।
  • प्रांतीय सरकार के( (blast) प्रवक्ता ओमर ज्वाक ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा
  •  घटना की जांच शुरू कर दी गई है

-और जानकारी को उचित रूप में मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। घटना के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। तालिबानी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।