चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए खाद्य और सिविल सप्लाईज विभाग पंजाब की तरफ से मैस. ओंकार राइस ग्राम उद्योग यूनिट-2 गाँव चैहलां, अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब की तरफ से जाली दस्तावेज जमा करवा के अपनी मिलिंग कपैस्टी बढ़ा कर रजिस्ट्रेशन करवाने का मामला ध्यान में आने के बाद कस्टम मिलिंग पॉलिसी 2022-23 के अनुसार कार्यवाही करते हुए इस मिल को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से गांजा लाकर बेचने वाले चार गिरफ्तार
प्रवक्ता की तरफ से दी जानकारी अनुसार विभाग की तरफ से मैस. ओंकार राइस ग्राम उद्योग यूनिट-2 गाँव चैहलां के हिस्सेदारों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। उक्त मिल के हिस्सेदार अन्य सात मिलों में भी हिस्सेदार थे और विभाग की तरफ से कस्टम मिलिंग पॉलिसी 2022-23 के अनुसार कार्यवाही करते हुए इन सात मिलों को भी डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। इन मिलों में रखे धान को दूसरी मिलों में शिफ्ट करने के हुक्म जारी कर दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।