अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत

Ambala News
Ambala News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के इछावर थाना क्षेत्र की कुडी गांव की निवासी (19) वर्षीय शिवानी ठाकुर की मृत्यु कल आग में जलने से हो गई। इसी थाना क्षेत्र के लसुडियाराम निवासी चरणसिंह (40) की मृत्यु कुएं में डुबने से हो गई है। कल यहाँ 25 वर्षीय एक युवक ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दी है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के अमलाहा में कल दुलीचंद (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

जावर थाना क्षेत्र में कल्याणपुरा निवासी हरनाद सिंह (36) की मौत सड़क हादसें में आई चोटों के चलते उपचार के दौरान इंदौर के एमवाय एच अस्पताल में कल हुई है। बुदनी थाना क्षेत्र में पीलीकरार की निवासी रिकी अवस्थी (32) की मृत्यु जलने से हुई है। इसी तरह थाना अहमदपुर के नयापुरा निवासी वीरेन्द्र शाक्य (16) की मृत्यु सड़क हादसे में आई चोटों के कारण कल भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई है, जबकि भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरा कलां निवासी 36 वर्षीय घनश्याम विश्वकर्मा की मृत्यु सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण सीहोर के अस्पताल में हुई है। इन सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और हादसों की जांच कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।