फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का असर फरीदाबाद जिले में भी देखा जा रहा है। हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या है, लेकिन प्रतिदिन हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। प्रतिदिन 8 से 10 मौतें होने के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
पिछले चौबीस घण्टों के दौरान भी यहां 8 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 702 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि 1432 मरीज ठीक हुए। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 636 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95422 पहुंच गई है, जबकि 86854 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में 1727 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि 6205 मरीज होम आइसोलेट पर है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 7932 है। उन्होंने बताया कि आज 857 मरीज अस्पताल में दाखिल करवाए गए, जबकि 86 को वेटीलेटर पर रखा गया है। जिले में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 91 प्रतिशत पहुंच गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।