1703 मरीज ठीक होकर घर लौटे
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट नजर आई। जिले में आज 1587 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 1703 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है। इसके अलावा फरीदाबाद में शुक्रवार को 8 मरीजों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हो गई है। फरीदाबाद जिले में अब तक 558 कोरोना संक्रमण से मौतें हुई है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर 8 मरीज की मौत हो गई।
नगर निगम की टीम ने 8 मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइड लाइन के तहत किया गया। इसके अलावा जिले में आज को 1587 नए संक्रमित आए है। सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार जिले में 84393 संक्रमितों में से 69611 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि फिलहाल 1859 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, फिलहाल 12365 मरीज होम आइसोलेट पर हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 14224 पहुंच गई है। आज 821 को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें 84 वेंटीलेटर पर है। कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर अब 82.5 प्रतिशत हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।