अशोक सिरसवाल पटियाला, जरनैल मन्नू घनौर, बलकार गज्जूमाजरा को समाना का लगाया चेयरमैन | Patiala News
- नियुक्तियों का काफी समय से था इंतजार, बधाईयों देने वालों का लगा तांता
- नाभा, राजपुरा, पातड़ां, डकाला, दुद्धणसाधा की मार्केट कमेटियों को भी मिले चेयरमैन
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। भगवंत मान सरकार ने पार्टी वर्करों को खुश करते पंजाब में मार्केट कमेटी के चेयरमैनों की नियुक्तियां की हैं। पटियाला में 8 मार्केट कमेटियों के चेयरमैन लगाए गए हैं। वैसे सरकार ने ऐसी नियुक्तियां काफी देरी से की हैं। जानकारी के अनुसार ‘आप’ ने ज्यादातर चेअरमैन विधायकों के नजदीकियों को लगाया है। देर रात चेयरमैनों की लिस्ट जारी होने के बाद नियुक्त चेयरमैनों को बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। पटियाला मार्केट कमेटी का चेयरमैन अशोक सिरसवाल को लगाया गया है, जो कि पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए हैं। उन्होेंने बताया कि पार्टी के लिए वह दिन-रात लगे हुए हैं। Patiala News
उन्होंने पार्टी का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही घनौर की मार्केट कमेटी का चेयरमैन जरनैल सिंह मन्नू को लगाया गया है। वह पार्टी से शुरूआती दौर से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने नगर निगम पटियाला का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह काऊंसलर का चुनाव हार गए थे। वहीं जरनैल सिंह ने पार्टी का धन्यवाद किया है। इसके अलावा समाना मार्केट कमेटी का चेयरमैन विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा के नजदीकी बलकार सिंह गज्जूमाजरा को लगाया गया है। इसके अलावा नाभा मार्केट कमेटी का चेयरमैन गुरदीप सिंह टिवाना को लगाया गया है, जोकि पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए हैं। विधायक ने टिवाना को इस नियुक्ति के लिए बधाई दी है। Patiala News
वहीं मार्केट कमेटी पातड़ां का चेयरमैन महंगा सिंह बराड़ को लगाया गया है, जबकि दुद्धनसाधा मार्केट कमेटी का चेयरमैन बलदेव सिंह को लगाया गया है। डकाला मार्केट कमेटी का चेयरमैन हनी माला को नियुक्त किया गया है, वहीं राजपुरा मार्केट कमेटी का चेयरमैन दीपक सूद को लगाया गया है, जो कि विधायक नीना मित्तल के करीबी हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार को बने तीन साल होने वाले हैं व पार्टी वर्कर काफी समय से इन नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे। सरकार का सिर्फ दो साल का समय रह गया है और अब यह नियुक्तियां की गई हैं। Patiala News
यह भी पढ़ें:– दो नशा तस्करोंकी जायदाद पर चला मान सरकार का बुलडोजर