अमेरिका में आठ भारतवंशी महिलाओँं को किया गया सम्मानित

 Indian, Women, Honored, US

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए  सम्मानित किया

वाशिंगटन(एजेंसी)। अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए भारतीय मूल की आठ महिलाओं को सम्मानित किया गया है। इन महिलाओं ने राजनीति से लेकर कारोबार और मानवाधिकार क्षेत्र में अनुकरणीय काम किए हैं।।सम्मान पाने वाली महिलाओं में आव्रजन मामलों की वकील शीला मूर्ति, एशियन अमेरिकन होटल ऑनर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष जागृति पानवाला और नासा की खगोल वैज्ञानिक मधुलिका गुहातकुर्ता भी शामिल हैं।

इनके अलावा मैरीलैंड डेलीगेट अरुणा मिलर, फ्लोरिडा की मनीषा गायकवाड़, टेक कंपनी की संस्थापक एना रामकुमारन, साउथ एशियन अमेरिकन लीडिंग टूगेदर की कार्यकारी निदेशक सुमन रघुनाथन भी सम्मानित की गई। इन सभी महिलाओं को अमेरिकन बाजार वूमेन इंटरप्रेनर्स एंड लीडर्स के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।