आठ करोड़ की छह मूर्तियां बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

Sculptures, Smugglers Arrested, Bogus Document, Raid

नई दिल्ली (एजेंसी)। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पश्चिम बंगाल के अमदंगा से तस्करी कर ले जाई जा रही 8 करोड़ रुपये मूल्य की छह प्राचीन मूर्तियां बरामद की हैं। इस सिलसिले में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। सशस्त्र बल के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान ये गिरफ्तारी की गर्इं।

प्रमुख आरोपी फरार

तस्करों के पास से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कुछ फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अधिकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान राधा मोहन भारती, मिराजुल हक और नजीर हुसैन के रूप में की गई है। ये तीनों मूर्तियों को बांगुर से बरासात भेजने की तैयारी में थे। आरोपियों को अमदंगा थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तस्करी के इस मामले का प्रमुख आरोपी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।