यूके में बैठे हैंडलर धर्मा संधू के संपर्क में थे आरोपी | Amritsar News
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar Police: पंजाब के अमृतसर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक गुप्त आॅपरेशन के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए संदिग्ध विदेश (यूके) में बैठे हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशा (हेरोइन) हथियार और ड्रग मनी भी बरामद की है। Amritsar News
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस के इस आॅपरेशन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9एमएम), दो पिस्तौल (30 बोर), एक पिस्तौल (32 बोर), एक जिगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये ड्रग्स मनी बरामद की है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारियां हासिल कर रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत घरिंडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस आॅपरेशन के तहत न केवल ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है, बल्कि इनकी आपूर्ति से जुड़े पिछले और संभावित नेटवर्क का भी पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां से हथियार मगंवाते थे और इनका इस्तेमाल कहा किया जाना था। वहीं नशे के खेप के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
10 पिस्तौलों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | Amritsar News
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में, राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ (एस एस ओ सी) अमृतसर ने यूएसए आधारित संचालकों द्वारा समर्थित एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। डीजीपी यादव ने बताया कि सतनाम सिंह उर्फ प्रिंस और उसके रिश्तेदार मंजीत सिंह को मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाई गई .32 कैलिबर (देशी) की 10 पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होनें कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बटाला निवासी सनी मसीह नामक व्यक्ति को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे, जो वर्तमान में यू एस ए में है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे अमेरिकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे और पीछे के लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है।