तीन फरार आरोपियों को तलाशने में जुटी पुलिस
रैकी कर हथियारों की नोक पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी
32 बोर लाईसेंसी 2 रिवाल्वर भी बरामद
श्री मुक्तसर साहब (सच कहूँ/भजन सिंह समाघ)। माननीय मनजीत सिंह ढेसी पीपीएस, एसएसपी साहब श्री मुक्तसर साहब के दिशा-निर्देशों अनुसार सोहन लाल एसपी, जसमीत सिंह उप कप्तान पुलिस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिन्दर सिंह इंचार्ज सीआईए श्री मुक्तसर साहब सहित पुलिस पार्टी बस स्टैैंड गांव रहूड़्यिां वाली में मौजूद थी तो मुखबर से सूचना मिली कि 11 सदस्यता गिरोह जो गांवों में से प्राईवेट कंपनियों के कर्मचारियों व पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों से रास्ते में रैकी कर उनसे पैसे छीनते हैं, जो इस समय अवैध हथियारों से लैस होकर गांव रहूड़्यांवाली से गांव भागसर को जाती सड़क पर किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं, जिस पर इंस्पेक्टर शिन्दर सिंह की ओर से थाना लक्खेवाली पुलिस पार्टी सहित बे-आबाद भट्टे से गिरोह के 8 सदस्यों दलबीर सिंह उर्फ दूल्ला पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, हरफूल सिंह उर्फ फुला पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, परमजीत सिंह पुत्र मोठा सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, सेवा सिंह उर्फ गोपी पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, खेता सिंह पुत्र पहाड़ा सिंह निवासी गांव जैमल वाला थाना वैरोके, नवकिरन सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र राजवंत सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, सन्दीप सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र मुख़्त्यार सिंह निवासी गांव लक्खेवाली, सुखविन्दर सिंह उर्फ धक्कड़ पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव भागसर को दो रिवाल्वर, कापे, बेसबॉल, तीन मोटरसाईकिल व स्कूटी सहित काबू किया है।
आरोपियों ने अब तक प्राथमिक पूछताछ दौरान माना है कि उन्होंने फाईनैंस कंपनियों के कर्मचारियों व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पैसे छीनने की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें थाना लक्खेवाली जिला श्री मुक्तसर साहब में 3 वारदातें व जिला फाजिल्का में 5 वारदातें व जिला मोगा में 1 वारदात को अंजाम दिया है। 2 रिवाल्वर 32 बोर आडीर्नैंस लाईसेंसी जिनके नंबर मिटाए गए हैं बरामद किए हैं, जिन संबंधी जानकारी हासिल की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों ने 6 मोटरसाईकिल जिला श्री मुक्तसर साहब, अरनीवाल व अबोहर से चोरी करना कबूला है। जो बरामद किए जाने हैं। गांव बन्नांवाली स्कूल में से गेहूं चोरी व बस स्टैंड नहरां लद्धूवाला से दुकान तोड़ कर करियाणा का सामान चोरी करना माना है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर इनसे ओर पूछताछ कर कई अहम खुलासे व बरामदगियां की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्य गुरतेज सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी भागसर, जग्गा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहब व निमू पुत्र मेघा सिंह निवासी बरकन्दी रोड थांदेवाला को भी जल्द ही काबू किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।