मिस्रएयर ने बोइंग 777-200 विमानों को सेवा से हटाया

काहिरा (एजेंसी)। मिस्र की इजिप्टएयर ने अमेरिका में एक बोइंग विमान के इंजन में आई खराबी के बाद चार बोइंग 777-200 विमानों के परिचालन को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। यहां जारी एक बयान में इजिप्टएयर ने कहा कि उचित निरीक्षण प्रोटोकॉल की पहचान होने तक सेवा से प्रैट एंड व्हिटनी 4000-112 इंजन द्वारा संचालित विमानों को हटाया जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि बोइंग 777-300 विमानों परिचालन जारी रहेगा। इन विमानों में अगल तरह का इंजन लगा है। बोइंग ने बाद में विमान सेवा से विशिष्ट इंजन मॉडल 777 के वाले विमानों को को अस्थायी रूप से हटाने की सिफारिश की।

उल्लेखनीय है कि 230 लोगों से अधिक लोगों को डेनवर से होनोलूलू लेकर जा रहे बोइंग 777 विमान (यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 328) को इंजन की खराबी के कारण शनिवार को वापस लौटना पड़ा। विमान सुरक्षित रूप से उतरने में सफल रहा, लेकिन विमान का मलबा ब्रूमफील्ड के डेनवर उप नगर पर गिर गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।