
बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उकलाना के बिठमड़ा गांव के खेत में 52 फीट मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने के लिए सोमवार को भी राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीमें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर संगठन के सेवादार जुटे रहे। सोमवार को पुलिस और सेना के जवानों को भी तैनात किया गया। मौके पर एसडीएम वेदप्रकाश बरवाला भी पहुंचे, जिन्होंने बताया कि राहत कार्य तेजी से जारी है और एक मशीन और मंगवाई गई है, जिससे राहत कार्य में तेजी आई है। Barwala News