Farmers News: पंजाब से अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास! आंदोलन का ऐलान!

Sri Ganganagar News
Farmers News: पंजाब से अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास! आंदोलन का ऐलान!

Farmers News: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के किसानों की सिंचाई पानी की मांग को लेकर सरकार पूर्ण संवेदनशील है, लेकिन वर्तमान में राजस्थान के हिस्से के पानी की उपलब्धता को लेकर स्थिति विकट है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तर पर सतत संपर्क करते हुए पंजाब से अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Sri Ganganagar News

गुरुवार को मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें जल संसाधन और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (इंटीलिजेंस), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के अलावा बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओम प्रकाश, बीकानेर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ओर पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर सहित हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने किसानों की पानी की मांग और उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने बताया कि मुख्य सचिव ने किसानों से निरंतर संवाद, समन्वय एवं संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के पुलिस, प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधियों को जल्दी ही पंजाब के सरहिंद फीडर एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भेजा जाए, जिससे उन्हें रखरखाव और पानी की उपलब्धता की वास्तविक जानकारी हो सके। इसकी अनुपालना में संभागीय आयुक्त ने उक्त दल को अविलम्ब गठित करते हुए भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

आंदोलन की राह पर हैं किसान | Sri Ganganagar News

अनूपगढ़। आईजीएनपी के प्रथम चरण में रबी की फसलों के लिए सिंचाई पानी की एक और बारी देने की मांग को लेकर शुरू हुआ किसानों का संघर्ष जन आंदोलन में बदलने लगा है। महापड़ाव पर बैठे किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे नही मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा किसान पानी लेकर रहेगा। किसानों ने गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क करना शुरु कर दिया है। आंदोलन के तहत 15 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का ऐलान किया है। किसानों द्वारा बीते दिनों अधिकारियों को बंधक बनाने व पानी को लेकर उग्र होने की आशंका के चलते सरकार हरकत में आई है। Sri Ganganagar News

भाकियू किसानों के साथ अन्याय नही होने देगी: अशोक भाटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here