आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा नाम परिवर्तन: भाजपा एमएलसी
BJP MLC Mohit Beniwal: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ रखने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर एक गन्ने की नगरी है और यहां के लोगों की मांग है कि इसका नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ किया जाए। UP News
एक मीडिया रिपोर्ट में भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल के हवाले से कहा गया कि भारत में मुगल शासकों ने अपनी आक्रामक नीतियों के तहत मंदिरों को तोड़ने का काम किया और नगरों के नामों को बदला। मुजफ्फरनगर का नाम एक मुगल अधिकारी ‘मुजफ्फर अली’ के नाम पर रखा गया था, जबकि इसे गन्ने की नगरी के तौर पर पहचाना जाता है। मैंने इसका नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग को विधान परिषद में उठाया है। लंबे समय से मुजफ्फरनगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की यह मांग रही है कि जनपद के नाम को बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाए।
सपा मुगल शासकों के साथ खड़े हैं या फिर देश के साथ
मोहित बेनीवाल ने अबू आजमी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) से सवाल पूछते हुए कहा कि गुमराह करने के अलावा उनके (अबू आजमी) पास कोई विषय नहीं होता है। आज सपा के सभी नेताओं को बताना होगा कि क्या वे मुगल शासकों के साथ खड़े हैं या फिर देश के साथ खड़े हैं। उन्हें (सपा) बताना चाहिए कि वे किसके साथ खड़े हैं। देश की जनता चाहती है कि हमारी सांस्कृतिक विरासत एक धरोहर के रूप में हो। हमारी पहचान महाकुंभ के माध्यम से दुनियाभर में पहुंची है। लगभग 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिससे वैश्विक पटल पर एक पहचान मिली।
मोहित बेनीवाल ने यूपी विधान परिषद में कहा कि साल 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था, जो एक अनूठा उदाहरण था। मैं महाभारत काल से जुड़े मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग करता हूं। यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है। मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। ऐसे में इस पवित्र स्थान का एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना उचित नहीं होगा? UP News
CM Yogi Adityanath: …जब यूपी सीएम योगी ने कहा- ‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’