कैराना देहात क्षेत्र में बनेगा नया थाना, कवायद शुरू

Kairana News
Kairana News: कैराना देहात क्षेत्र में बनेगा नया थाना, कवायद शुरू

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शासन के निर्देश पर देहात क्षेत्र में थाना बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एसडीएम व सीओ ने गांव भूरा में पहुंचकर कई स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया है। शीघ्र ही भूमि के चिन्हीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। Kairana News

अपराध के प्रति योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के चलते कैराना के देहात क्षेत्र में थाना बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव व सीओ श्यामसिंह गांव भूरा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव में कई जगहों पर भूमि का निरीक्षण किया। भूमि के निरीक्षण के उपरांत अधिकारी वापिस लौट आए। देहात क्षेत्र में थाना बनने से अपराध नियंत्रण में आसानी होगी। साथ ही, पुलिस के कार्यभार में भी कमी आएगी। वहीं, एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर देहात क्षेत्र में थाना बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए है।

इसी संदर्भ में गांव भूरा में पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया गया है। थाने के निर्माण के लिए कम से कम पांच बीघा भूमि का चिन्हीकरण किया जाएगा। भूमि चिन्हीकरण के अलावा शासन द्वारा जारी मानकों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। भूमि का चिन्हीकरण होने पर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। शासन स्तर से अप्रूवल मिलने के पश्चात ही अग्रिम प्रक्रिया का अनुसरण किया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest News: सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल चिकित्सा मामले में पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here