Effects Of Giving Up Sugar For 1 Month: वैसे तो चीनी जिसे शुगर के नाम से भी जाना जाता है, हमारे मुंह में मिठास घोलने का काम करती है और मिठास बहुत से लोगों को पसंद भी होती है। हमारे देश में कुछेक त्यौहार तो ऐसे भी हैं जो बिना मिठास के अधूरे हैं। कुछेक खुशी के मौकों पर आपने लोगों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि ‘भाई, खुशी का मौका है, मुंह मीठा तो कराओ’। आजकल आप सब भी देखते होगे कि हम रोजाना किसी न किसी रूप में शुगर का उपयोग करते रहते हैं। कुछेक तो पेय पदार्थ ऐसे हैं जो बिना चीनी के बनते ही नहीं। BLOOD SUGAR
Benefits of Sugar Quitting
जैसे चाय-कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर कई मीठे फूड आइटमों द्वारा शुगर किसी न किसी रूप में हमारी जीवनशैली में शामिल है। पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जरूरत से ज्यादा चीनी का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक किलो चीनी में 50 मिग्रा. से 70 मिलीग्राम तक सल्फर होता है, जिससे कई भयानक और जानलेवा बीमारियों पैदा होने का खतरा बना रहता है, जैसे शुगर, श्वांस रोग एवं फेफड़ों से संबंधित रोग। इसकी वजह से मोटापा, हृदय रोग समेत भी कई समस्याएं आपको घेर सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप चीनी को पूरे एक महीने तक नहीं खाएंगे तो आपके स्वास्थ्य पर इसका विस्मयकारी लाभ देखने को मिलेगा। आइये आपको बताते हैं कि एक महीने तक चीनी न खाने से आपकी सेहत में वो क्या विस्मयकारी लाभ हो सकते हैं।
झुर्रियों से बचाव | Sugar Free Habits
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी खाने से आपकी त्वचा जल्दी बूढ़ी दिखने लगती है, त्वचा पर झुर्रिया पड़ने लगती हैं। क्या होता है कि हमारे शरीर में पहले से ही शुगर मौजूद होती है, जो चीनी खाने से कोलेजन प्रोटीन से चिपक जाती है जिससे एक ऐसा सिस्टम तैयार होने लगता है जो कोलेजन प्रोटीन को खत्म कर देता है। परिणामस्वरूप हमारी त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है और त्वचा असमय ही बूढ़ी दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप एक महीने तक सफेद दिखने वाली चीनी नहीं खाएंगे तो आपके चेहरे, आपकी त्वचा पर अलग सा ग्लो उभरकर आएगा जिससे आपकी त्वचा ज्वां-ज्वां दिखने लगेगी।
शुगर लेवल कंट्रोल | Sugar Free Habits
बता दें कि अगर आप अपनी दिनचर्या में से चीनी खत्म कर देते हैं, तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रह सकता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इंसुलिन उत्पादन को रेगुलेट करने और टाइप 2 मधुमेह और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
मोटापा ढल जाएगा| Sugar Free Habits
आपको पता होना चाहिए कि चीनी कैलोरी बढ़ाने का एक मुख्य स्त्रोत है। ऐसे में इसे ज्यादा खाने पर वजन बढ़ेगा ही बढ़ेगा। बता दें कि जब हम चीनी खाते हैं तो वह हमारे पेट के आसपास बहुत से अंगों पर जम जाती है। खासकर किडनी, लीवर के साथ ही रिप्रोडक्टिव अंगों पर चीनी खाने का दुष्प्रभाव पड़ता है। हालांकि, अगर हम अपनी दिनचर्या से चीनी को अलग कर देते हैं, तो इससे कौलोरी की मात्रा भी कम हो जाएगी, जिससे पेट का ही नहीं पूरे शरीर का भार कम होने लगता है और बहुत हद तक बीमारियां पैदा होने का खतरा भी कम रहता है।
फर्जी नहीं होगी एनर्जी | BLOOD SUGAR
कई बार आप देखते होंगे कि इंसान मोटा-ताजा तो भरपूर दिखता है लेकिन उसमें एनर्जी ना के बराबर पाई जाती है यानि वो एनर्जी फर्जी होती है केवल दिखावटी। क्या होता है कि सफेद सी दिखने वाली ये चीनी कार्बोहाइड्रेट से मिलकर बनी होती है जो जल्दी ही हजम हो जाती है और ब्लड का हिस्सा बन जाती है जिसके कारण एक बार तो एनर्जी का अहसास जरूर होता है लेकिन जैसे जैसे ये चीनी पच जाती है तो एनर्जी खत्म होती जाती है। इसके विपरीत आप चीनी खाना छोड़कर हैल्दी फूड खाकर देखें और फिर एनर्जी महसूस करें। आपके अंदर दिनभर एनर्जी बनी रहेगी।
चेहरा लेगा यूटर्न | Health Tip
आप आज से ही चीनी खाना बंद करके एक महीने बाद असर देखें, आपके चेहरे पर इसका असर साफ देखने को मिलेगा। आप देखेंगे कि आपके चेहरे का आकार बदल जाएगा और पहले से अधिक चुस्त और स्लिम दिखने लगेंगे।
दांतों की बेहतरीन सुरक्षा
आप देखते ही होंगे कि मीठे पर जल्दी ही कीड़ा वगैरह पहुंच जाता है ऐसे ही चीनी खाने से आपके दांतों में जल्दी ही कीड़ा वगैरह लग सकता है इतना ही नहीं दांतों की सड़न के लिए भी चीनी एक प्रमुख स्रोत है। ऐसे में चीनी का उपयोग बंद करने से दांतों की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है, जैसे कैविटीज और मसूड़ों की बीमारी।
नोट: उपर दिए गए विचार और सुझाव सिर्फ आपकी सामान्य जानकारी बढ़ाने के लिए दिए गए हैं। कोई भी प्रक्रिया करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।