लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली तथा रास्ते में हो रही मृत्यु के दृश्य काे हृदय विदारक और दुःखद बताते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को उनकी वापसी के लिये कारगर व्यवस्था लागू करनी चाहिये। मायावती ने ट्वीटकर कहा “देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी पर सभी दृश्य बेहद हृदयविदारक व अति-दुखद। ऐसे में केन्द्र/राज्य सरकार आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू करें। ”
इससे पहले उन्होंने गुरूवार को ट्वीटकर कहा “ लाचार/मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है वह यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए ताकि यह उन्हें उनके अपने पाँव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों/मजदूरों को आगे पलायन करने हेतु विवश न होना पड़े।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।