अब नमी की वजह से कम दामों पर बिकेंगी सरसो की फसल: किसान
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से किसान खासे परेशान है। यही नहीं पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने धरती पुत्रों की परेशानियां ओर बढ़ा दी है। बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की सरसों, गेहूं, चना की फसलों को नुकसान की आशंका है। वहीं खलिहान में रखी सरसों भीगने से अब इसकी मशीन से कढ़ाई का कार्य कई दिनों तक नहीं हो सकेगा तथा किसानों को बेचने के लिए सरसों की नमी दूर होने का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि नमीयुक्त फसले मंडी में कम दामों पर बिक रही है।
यह भी पढ़ें:– सिंगल चार्ज में 160 किमी चलेंगी ये धांसू ई-बाइक
प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार 2-3 दिन से हुई ओलावृष्टि ने भूमिपुत्रों की साल भर की कड़ी मेहनत पर पानी फेरा है, जिसके चलते गेंहू और सरसों की फसल पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है। भिवानी जिला की बात की जाए तो दो दिनों से हुई बारिश से गेहूं की फसल पर कम असर देखने को मिला है। इसके साथ सरसों की बात करें तो कटी हुई सरसों की फसल भीगने से नमी के चलते नुकसान किसानों द्वारा माना जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक बारिश होने की है संभावना
किसानों ने बताया कि दो दिन हुई बारिश से सरसों की फसल में नुक्सान है, क्योंकि नमी के चलते उनकी सरसो ओने-पौने दामो पर बिकेगी, जिससे किसानों को खासा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा इक्का-दुक्का जगह को छोडकर भिवानी में गेहूं की फसल पर इस बारिश का असर कम है। उन्होंने कहा कि आगे दो दिनों की बारिश बताई गई है, वह देखने वाली बात होगी क्या रहता है। गौरतलब होगा कि मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है तथा यदि इसी तरह बारिश होती रही तो किसानों को सरसो की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।