ईंट उद्योग पर संचालित पाठशाला में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित

Hanumangarh News
ईंट उद्योग पर संचालित पाठशाला में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित

नशाखोरी पर अंकुश, जीवन स्तर भी सुधरा : गोयल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। बच्चे विकसित राष्ट्र के नवनिर्माण का मूल आधार होते हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह वंचित वर्ग के बालकों को शिक्षित, संस्कारित व सुदृढ़ शख्सियत बनाने में अपना योगदान दें ताकि भारत एक प्रतिष्ठित राष्ट्र के रूप में सदैव प्रज्वलित रहे। यह बात बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने रावतसर में नोहर मार्ग स्थित गौतम ईंट उद्योग पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क संचालित पाठशाला में शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों को कॉपी, किताबें, पेंसिल आदि सामग्री भेंट की तथा पढ़ाई के संबंध में जानकारी साझा की। Hanumangarh News

शाला में मौजूद बालकों से पाठ्यक्रम संबंधी सवाल पूछे गए जिनका उत्तर देने पर उन्हें चॉकलेट व मिठाई उपहार स्वरूप दी गई। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल ने बताया कि जिले के अधिकांश ईंट भट्ठों पर श्रमिकों के बच्चों के लिए ऐसी कई निशुल्क पाठशालाएं खोली गई हैं। अंतिम पंक्ति के बच्चों के सर्वांगीण विकास की मुहिम के तहत उन्हें स्कूल बैग, पोशाक, जूते चप्पल व शैक्षिक सामग्री लगातार वितरित की जा रही है। जिला मुख्यालय पर संस्कारित पाठशाला स्थापित की गई थी जिसमें अध्यनरत बालक-बालिकाएं बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त तो हुए ही हैं। साथ ही नशाखोरी पर अंकुश लगने से बालक-बालिकाओं का जीवन स्तर भी व्यापक रूप से सुधरा है। इस मौके पर एडवोकेट एमएल शर्मा, दिनेश नैण, विश्वास गोयल, उद्योग संचालक श्रवण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शिक्षक उस्मान खान आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

अभिमन्यु चौधरी का राजस्थान अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन