हर साल गिर रहा शिक्षा का स्तर, 27वें नंबर पर पहुंचा पंजाब
-
प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडैक्स में साल 2017-18 में 25वां और 18-19 में रहा 26वां रहा नंबर
सच कहूँ/अशवनी चावला, चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों का खूब गुणगान गा रही कैप्टन सरकार सच्चाई से कोसो दूर है। प्रदेश के शिक्षा ढांचें का एक कड़वा सच यह भी है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बिहार और उत्तर प्रदेश से भी पिछड़ा हुआ है। केवल बिहार या फिर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के ऐसे कई राज्य हैं, जहां सरकारी स्कूलों के पास कोई भी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं लेकिन फिर भी वह शिक्षा के मामले में काफी ज्यादा आगे हैं। पंजाब में बुनियादी सुविधाओं होने के बावजूद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सिर्फ बुरा ही नहीं है, जब साल दर साल पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है।
पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार दौरान शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाए लगातार गिरता आया है। विगत तीन वर्षों के पंजाब के सरकारी स्कूलों की शिक्षा के स्तर को लेकर जारी हुई गे्रडिंग में साल 2017-18 में 25वां नंबर था तो साल 2018 -18 में यह घटकर 26वां हो गया। जब कि पिछले साल के लिए जारी हुई ग्रेडिंग में पंजाब 27वे नंबर पर पहुंच गया है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का क्या हाल हो रहा है?
आप ने किया था प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने विगत तीन वर्ष से शिक्षा को लेकर हर राज्य की ग्रेडिंग जारी की है, जिसमें कई तरह के पैरामीटर चैक किए जाते हैं। हर पैरामीटर में अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं। इन नंबरों के जोड़ से ही राज्य की शिक्षा को ग्रेडिंग दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा जारी वर्ष 2019 -20 की ओवरऑल ग्रेडिंग में पंजाब को नंबर एक घोषित किया है। जिसके बाद पंजाब में राजनीति शुरू हो गई तो इस गे्रडिंग को हासिल करने के लिए भी कई प्रकार के सवाल उठाए गए। दिल्ली से आम आदमी पार्टी और सरकार ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब पर खास कृपा भी करार दिया लेकिन इस ग्रेडिंग में कोई ध्यान नहीं दे रहा है कि शिक्षा के स्तर को लेकर क्या कहा जा रहा है।
180 में से केवल 126 नंबर मिले
प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडैक्स में शिक्षा क्वालिटी को लेकर पंजाब को 180 में से सिर्फ 126 नंबर दिए गए हैं। जिस कारण पंजाब का शिक्षा की क्वालिटी में 27वां नंबर आया है। जबकि 140 नंबर लेकर बिहार 17वें नंबर पर है और 132 नंबर लेकर उत्तर प्रदेश 25वें नंबर पर है। इसके साथ ही तेंलगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित 26 राज्य शिक्षा के स्तर में पंजाब से आगे हैं।
हम नहीं करते इनकार, अगले साल करेंगे सुधार: सिंगला
शिक्षा मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने माना कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर पंजाब को 27वां नंबर मिला है। पंजाब इस वक्त शिक्षा के स्तर में बिहार व यूपी से भी पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की क्वालिटी के मामले में भी अगले वर्षों दौरान सुधार किया जाएगा। इससे वह इनकार नहीं कर रहे हैं कि पंजाब को क्वालिटी के मामले में कम नंबर मिले हैं लेकिन इस मामले में जल्द ही सुधार किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।