Education Ministry Cancels UGC NET 2024: एनटीए की बड़ी अपडेट!

Matric Exam
Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा शुरू, परीक्षा देने वाले 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी

UGC NET 2024 Cancelled: नई दिल्ली (एजेंसी)। शिक्षा मंत्रालय द्वारा 18 जून को होने वाली यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रद्द करने के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि आने वाले दिनों में नई परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसने कहा कि तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, और अधिक जानकारी अलग से साझा की जाएगी। इस मामले की गहन जांच के लिए मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जा रहा है।

नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है,” एनटीए ने एक्स पर लिखा। इस बार, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एक ही दिन – 18 जून को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी – जिसमें रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। UGC NET 2024 Cancelled

MSP: 14 फसलों का एमएसपी मंजूर, किसानों के हित में केंद्र सरकार ने लिया फैसला