सेना में जवान और खेलों में युवाओं का जज्बा हरियाणा की पहचान: महिपाल ढांडा
Mahipal Dhanda: जुलाना (सच कहूँ/ कर्मवीर सिंह)। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षण संस्थान को सिंंचित करने के लिए हम सबको आगे आना होगा। जिस संस्थान ने खेल क्षेत्र में देश को नायाब हीरे तैयार करके दिये, उस संस्था को चलाने वालों को सहयोग देने के लिए शिक्षा विभाग हमेशा तत्पर रहेगा क्योकि सेना में जवान और खेल क्षेत्र में युवाओं का जज्बा हरियाणा की पहचान बना हुआ है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने यह बात रविवार को खेल गांव निडानी में भरत सिंह मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बत्तौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। Haryana News
एम.एम ऑटो उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन मनोज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में संस्था के संरक्षक एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी डॉ. एम.एस. मलिक, संस्था चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने मुख्यातिथि और सम्मानित अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए।
समारोह में अर्जुन अवार्डी डीएसपी गीता जाखड़, राकेश गोयल सहित अन्य शिक्षाविदों ने सम्मानित अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस दौरान जींद एसडीएम सत्यवान मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र ढुल, गौरव भारद्धाज,संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, निदेशक सुखबीर पंघाल, संस्था के प्रेस प्रवक्ता आंनद लाठर, प्रधानाचार्य ओमबीर जागलान, प्रधानाचार्या पूनम श्योराण, अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी नरेश मलिक आदि मौजूद थे। Haryana News