शीनम का डॉक्टर बनने का सपना शिक्षा मंत्री करेंगे पूरा

Sheenam

शीनम ने अम्बेसडर आॅफ होप प्रतियोगिता में राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान

  • शिक्षा मंत्री ने शीनम को लैपटाप देकर किया सम्मानित

अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। लड़कियां अब अपने मां-बाप पर बोझ नहीं रही। लड़कियों ने अपनी काबलियत से यह बात सिद्ध कर दी है। लड़कियां अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही है। यह विचार राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने अबोहर के आनंद नगरी निवासी व सरकारी कन्या सीसे स्कूल की मेडिकल की छात्रा शीनम को अम्बेसडर आॅफ होप प्रतियोगिता में राज्य भर में दूसर स्थान हासिल करने पर लैपटाप देकर सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने खुले मन से शीनम व अन्य विजेताओं से बात कर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने सभी को अपना मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर देते हए कहा कि अगर उन्हें शिक्षा हासिल करने में दिक्कत पेश आती है तो वह उनसे बिना झिझक बात करें वह उनकी हर तरह की मदद करेंगे।

शीनम को उन्होंने कहा कि उसका डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए वह उसकी हरसंभव मदद करेंगे वह इसके लिए पैसे को आड़े नहीं आने देंगे। शिक्षा मंत्री से खुले मन से की बात से विद्यार्थियों का हौंसला दुगना हो गया। शिक्षा विभाग के जिला प्रिंट मीडिया कोआर्डीनेटर राज कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा लॉकडाउन दौरान अम्बेसडर आॅफ होप प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसके तहत विद्यार्थी को कविता की वीडियो बनाकर शिक्षामंत्री की फेसबुक पर अपलोड करनी थी जिसमें राज्य भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व शीनम ने इस प्रतियोगिता में फाजिल्का जिले में दूसरा स्थान हासिल कर अपने स्कूल, शहर व जिले का नाम रोशन किया। शीनम ने बताया कि उसने इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल मिढ़ा द्वारा लिखी कविता जिंदगी जारी करांगे प्रस्तुत की थी। राज्य के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान शीनम को लैपटाप देकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।