शिक्षा मंत्री ने स्कूल को सौंपा 10 लाख रुपये का चैक | Sangrur News
धूरी (सच कहूँ/सुरेन्द्र सिंह)। Dhuri News: सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल मनजीत कौर ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारी इस संस्था को पंजाब सरकार ने उत्तम स्कूल पुरुस्कार से सम्मानित किया है। प्रिंसीपल मनजीत कौर ने सम्मान प्राप्त करने उपरांत पत्रकारों से बात करते बताया कि यह पुरुस्कार स्कूल में विद्यार्थियों की अकादमिक व सह-अकादमिक उपलब्धियोंं, अध्यापकों की कार्यप्रणाली व स्कूल के बुनियादी ढांचे के मुल्याकंन अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग, ने सरकारी स्कूल धूरी, संगरूर को दिया है। Sangrur News
इस पुरुस्कार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को पंजाब म्युंसीपल भवन सैक्टर 35-ए चंडीगढ़ में प्रिंसीपल मनजीत कौर को बुलाकर स्कूल के लिए 10 लाख रुपये का चैक भेंट किया है। इस मौके परमजीत सिंह पीसीएस डायरैक्टर स्कूल शिक्षा विभाग, आनिन्दिता मित्रा आईएएस सचिव पंजाब शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी तरविन्द्र कौर भी उपस्थित रहे। स्कूल को सर्वोत्तम पुरुस्कार मिलने की खबर सुनकर स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों को खुशी हुई। स्कूल के वाईस प्रिंसीपल अवतार सिंह ने बताया कि यह हमारे प्रिंसीपल का नेतृत्व, अध्यापकों की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– अनाधिकृत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अतुल वत्स