भिवानी के 14 तो बवानीखेड़ा के सात स्कूल नहीं कर पाए पहली क्लास में एक बच्चे का भी दाखिला
-
पत्र जारी करके स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाए जाने के दिए निर्देश : डीईईओ
-
दाखिला प्रक्रिया में रूचि न लेने वाले शिक्षकों की मांगी गई सूची
सच कहूँ/इन्द्रवेश भिवानी। भले ही चाहे कारण कोई भी रहा हो, लेकिन शिक्षा विभाग के मिशन एडमिशन को गहरा झटका लगा है। जिले के 34 ऐसे प्राइमरी स्कूल हैं, जहां पर अब तक पहली क्लास में पंजीकरण नहीं हो पाया है। जबकि पहली क्लास में पंजीकरण के लिए एसएलसी आदि की जरूरत नहीं होती। बीते सत्र इन्हीं स्कूलों की पहली कक्षाओं में किसी में 100 से ऊपर तो किसी में 50 बच्चे पंजीकृत थे। पहली क्लास में बच्चों के दाखिला पंजीकरण जीरो होने की वजह से 34 स्कूल मुखियाओं से जवाब तलब किया है। दूसरी तरफ जिले में अनेक स्कूल ऐसे हैं, जहां पर अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार पहली क्लास में सबसे ज्यादा बच्चे पंजीकृत हैं।
दाखिल हुए बच्चों के आंकड़ों पर नजर
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बार दाखिल हुए बच्चों के आंकड़े पर नजर दौड़ाई तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। भिवानी जिले के 34 स्कूल ऐसे मिले, जिनमें पहली क्लास में एक मई से लेकर आज तक एक भी बच्चे ने दाखिला नहीं लिया। इस मामले में भिवानी खंड सबसे ऊपर है। भिवानी खंड के 14 स्कूल ऐसे हैं, जिसकी पहली क्लास एक भी बच्चा पंजीकृत नहीं हो पाया।
बवानीखेड़ा के सात स्कूलों की भी स्थिति यही है, वहां पर पहली क्लास में पंजीकरण के नाम पर खाता ही नहीं खुला। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जिन स्कूलों की पहली क्लास में एक भी विद्यार्थी पंजीकरण नहीं है, जिनमें भिवानी के 14 तोशाम के एक बवानीखेड़ा के सात, लोहारू के तीन, बहल के तीन, कैरू के पांच, सिवानी खंड का एक स्कूल शामिल है, जिसकी पहली क्लास में एक भी बच्चा दाखिला पाने के लिए नहीं पहुंचा।
क्या कहते हैं डीईईओ
सभी बीईओ व कैलेस्टर हैड को पत्र जारी करके स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दाखिला प्रक्रिया में रूचि न लेने वाले शिक्षकों की भी सूची मांगी है। जो शिक्षक दाखिला प्रक्रिया में रूचि नहीं ले रहा है, उनको चार्जशीट करने का मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
रामअवतार शर्मा, डीईईओ
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।