नियम-134 का रूप लेगी शिक्षा विभाग की ‘चिराग’ स्कीम

Private School sachkahoon

चिराग स्कीम के तहत होगा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला

  • राज्यभर के 381 प्राइवेट विद्यालय देंगे दूसरी से 12वीं कक्षा के 24987 विद्यार्थियों को दाखिला

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। अब शिक्षा विभाग राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) स्कीम के तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में दाखिला दिलाएगा। इस योजना के तहत कक्षा दूसरी से 12वीं तक के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा और योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। जोकि 8 जुलाई तक चलेगी। इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में उन विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा जोकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से है और जिनके अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी।

आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। यह योजना सिर्फ राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है। राज्यभर के 381 प्राइवेट विद्यालय राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए सहमत हुए है। जिसमें दूसरी से 12वीं कक्षा तक के 24987 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) स्कीम संबंधी शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है तथा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दाखिला संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

खंड के स्कूल में ही करना होगा आवेदन

चिराग स्कीम के तहत छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खंड, जिसमें वह वढ़ रहा है। उसी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे तथा खंड में वह एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकता हैं। दाखिले के लिए प्रदेश के सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की कक्षानुसार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वैबसाइट पर दशार्या गया है। जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय को अभिभावक, छात्र द्वारा दाखिले के लिए आवेदन पत्र दिया जाएगा। वह विद्यालय अभिभावक व छात्र को रसीद अवश्य देगा।

विद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी

सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी अपने विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे और अभिभावक/छात्र सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते है तथा जिन विद्यालयों में सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में 11 जुलाई को लॉटरी ड्रा अभिभावकों की उपस्थिति में निकाला जाएगा। इसके बाद मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय 12 जुलाई से 21 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करेंगे तथा सफल छात्रों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दशार्येंगे।

लॉटरी ड्रा के पश्चात मुख्य सूची में सफल छात्रों द्वारा निर्धारित तिथि तक दाखिला न लेने पर उनकी रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के छात्रों के दाखिले 22 जुलाई से 27 जुलाई तक किए जाएंगे। दाखिला अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगे। जिसके लिए विद्यालय के नजदीक के खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी स्कूल के किसी प्राचार्य या मुख्याध्यापक या पीजीटी या अध्यापक में से किसी एक को नियुक्त कर सकता है।

चिराग स्कीम के लिए जरूरी हिदायतें

  • सफल छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लिया जाना अनिवार्य है।
  • दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आईडी-परिवार पहचान पत्र का होना जरूरी है।
  • फीस प्रतिपूर्ति राशि के लिए वही मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय पात्र होगे जिन द्वारा फॉर्म-6 में अपने विद्यालय की फीस राशि पोर्टल पर दशार्यी गई होगी।
  • विद्यालयों द्वारा दाखिल होने वाले छात्रों को डाटा मिस पोर्टल पर दाखिले की तिथि से दो दिन के अंदर-अदंर ही अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
  • विद्यालयों द्वारा दाखिल होने वाले छात्रों की सूचना निदेशक सेकेंडरी शिक्षा व निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को दाखिले की तिथि से एक सप्ताह के अंदर-अंदर भेजनी होगी।

योजना संबंधी सभी दिशा-निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए है। इस स्कीम के तहत जिस खंड में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा है, उसी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे।
-अमित मनहर, चिराग स्कीम, जिला नोडल अधिकारी।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चिराग स्कीम लाई गई है। जिसके तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक में दाखिले होंगे। यह स्कीम सिर्फ राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए होगी।
-आत्म प्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।


प्रदेशभर में किस कक्षा में कितनी सीटों पर होगा दाखिला

कक्षा                 विद्यार्थी संख्या

  • दूसरी                   2370
  • तीसरी                  2411
  • चौथी                   2443
  • 5वीं                    2384
  • छठीं                   2413
  • सातवीं                 2400
  • आठवीं                2383
  • नौंवी                   2211
  • दसवीं                 2174
  • 11वीं                 1858
  • 12वीं                 1940
  • कुल                   24987

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।