प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां को डीईओ संत कुमार बिश्नोई ने विभिन्न प्रतियागिताओं में स्कूल की सहभागिता के लिए प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विभाग(Education Department) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा के दिशा निर्देशन में बीते दिवस सरसा स्कूल में कानूनी दिशाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साल 2021 में हुए विभिन्न सफल कानूनी दिशाएं कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई तथा कार्यक्रमों के सफल संचालन में अहम् भूमिका निभाने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल मुखियाओं व कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
जबकि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों व कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर इन्द्र सैन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां को भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान ब्लॉक, डिस्टिक व डिवीजन लेवल की विभिन्न प्रतियागिताओं में स्कूल की सहभागिता के लिए प्रदान किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने सम्मान के लिए शिक्षा विभाग(Education Department) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि उनके स्कूल की छात्राएं जिला प्रशासन द्वारा करवाई जाने वाली विभिन्न ब्लॉक, जिला व मंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला व स्कूल का रोशन करती है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर प्रिंसीपल राकेश सचदेवा, एडवोकेट कमलदीप सिंह, एडवोकेट मीत ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।