श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में ईडी ने (ED’s Action) बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला की संपत्ति सीज कर दी है। इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी की ओर से कहा गया है कि जांच एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की कुल 6 संपत्तियों को अटैच किया गया है। जिसमें 3 आवासीय घर, एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, और दो भूखंड शामिल हैं। यह कार्रवाई जेके क्रिकेट घोटाला से संबंध है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।