पार्टी के ही पूर्व शामली नगराध्यक्ष पर फोटो एडिट करके वायरल करने का आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने एक व्यक्ति पर उनकी एडिट की हुई तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का पूर्व पदाधिकारी बताया गया है।
क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी एवं कांग्रेस पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 07 अप्रैल को सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में उनकी एडिट की हुई तस्वीर वायरल की गई है। वह एक जिम्मेदार एवं उच्च राजनीतिक पद पर आसीन है। एडिट की गई तस्वीर वायरल किये जाने से उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और मानहानि हुई है। आरोप है कि शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू निवासी लोकेश कटारिया ने छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनकी एडिट फोटो वायरल की है। वहीं, पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम-2008 की धारा-66ई के तहत अभियोग दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
आरोपी लोकेश कटारिया कांग्रेस पार्टी के शामली नगराध्यक्ष के पद पर रह चुका है। आरोपी पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान के फोटो को एडिट करके लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए दिखाया गया था। वहीं, अखलाक प्रधान का कहना है कि वह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा वर्तमान ग्राम प्रधान भी है, जबकि उसकी पत्नी जिला पंचायत के वार्ड संख्या-11 से निर्वाचित सदस्य है। एडिट की गई फोटो वायरल किये जाने से उसकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचा है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– तैमूरपुर गांव के पूर्व व वर्तमान सरपंच ने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराकर पेश की मिसाल