ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन जारी किया

Eddie summons to Robert Vadra
  • वीरवार को होगी पूछताछ

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए ताजा समन जारी किया है। ईडी ने वाड्रा को दिल्ली एनसीआर, बीकानेर में भूमि मामले तथा विदेश में अन्य बेनामी संपत्तियों के संबंध में पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है ईडी सूत्रों ने बताया कि दुबई के जुमेरिया में 14 करोड़ के एक विला तथा लंदन में 26 करोड़ रुपए के एक फ्लैट बेनामी संपत्ति के मामले वाड्रा से पूछताछ के लिए ताजा समन जारी किया है। ईडी ने इससे पहले वाड्रा को आठ बार पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने वाड्रा को धन शोधन मामले में मिली अग्रिम जमानत को ईडी की ओर से रद्द करने की मांग पर सोमवार को नोटिस जारी करके उनसे 17 जुलाई तक जवाब मांगा था। ईडी ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए वाड्रा को हिरासत में दिए जाने की मांग की है। उसने कहा कि धन शोधन मामले की पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए वाड्रा से पूछताछ करना आवश्यक है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।