अनाज टेंडर घोटाला: ईडी ने बैंक लॉकरों से जब्त किया 2.12 करोड़ का सोना और आभूषण

Ludhiana News
पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशू की फाइल फोटो व ईडी द्वारा एक्स पर साझा की गई जानकारी।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि अनाज टेंडर घोटाले (Anaj Tender Scam) में नामजद पूर्व मंत्री आशु के लॉकर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2.12 करोड़ रुपए का सोना और आभूषण जब्त किए हैं। यह जानकारी ईडी ने एक्स पर पोस्ट करके साझा की है। ईडी द्वारा साझा की गई जानकारी में लिखा है कि पंजाब के लुधियाना में टेंडर घोटाले के आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के बैंक लॉकरों के लिए पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई छापेमारी के दौरान ईडी ने 2.12 करोड़ (लगभग) की संपत्ति जब्त की। किलो सोना और आभूषण बरामद हुए हैं। Ludhiana News

जानकारी के मुताबिक, उक्त बरामदगी ईडी ने 24 अगस्त को पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी के दौरान की थी। बता दें कि 24 अगस्त को ईडी ने लुधियाना में इस मामले में नामजद पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशु समेत 5 लोगों के घर और जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। आशु के अलावा, उसी दिन, जिले के मुल्लांपुर-दाखा में पंकज मीन मल्होत्रा ​​और इंद्रजीत इंदी, सनी भल्ला और रमन (नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष) और अनिल जैन और कृष्ण लाल (दोनों अरतिया) और तेलू राम ठेकेदार थे। उसी दिन ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। Ludhiana News

उनके घर पर भी छापेमारी की गई, जो उक्त टेंडर घोटाला मामले में नामित हैं। बता दें कि भारत भूषण आशु पर पंजाब की मंडियों में अनाज की ढुलाई के टेंडर में ठेकेदारों के साथ मिलकर 2 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले का आरोप है। जिसमें मंत्री आशू को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 22 अगस्त 2023 को लुधियाना के एक सैलून से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पहले 6.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। बैंक लॉकरों में भी तोड़फोड़ की गई। जिसमें जब्ती और जब्ती की रकम बढ़कर 8.6 करोड़ हो गई है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– दर्जा नगर निगम का, पीने के पानी का प्रबंध नहीं!