सीएम सोरेन के करीबी आई ए एस के खिलाफ कड़ा एक्शन
नई दिल्ली। शुक्रवार को एक सनसनी मचा देने वाली खबर आई। दरअसल, ईडी ने झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और खान एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 25 करोड़ रूपए बरामद किए गए हैं। इन रुपए की गिनती कराने के लिए मशीनें भी मगंवाई गई । इस पूरे प्रकरण में पूजा सिंघल के ससूर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पूजा के अलावा उनके कई करीबियों के यहां भी ईडी की तरफ से छापेमारी की गई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में पूजा के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन सरीखी गतिविधियों में संलिप्त होकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। ध्यान रहे कि ईडी की उपरोक्त कार्रवाई दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में चल रहे हैं। भ्रष्टाचार के तंत्र को जमींदोज करने के लिए उक्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि पूजा सीएम हेमंत सोरेन के करीबी भी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।