ED Raids on RJD MLA: पटना, (एजेंसी)। पूर्व मंत्री रहे एवं आरजेडी विधायक आलोक मेहता (RJD MLA Alok Mehta) के आवास पर आज शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने यह रेड आय से अधिक संपत्ति मामले में मारी है। ED Raids
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम आरजेडी विधायक के आवास पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेता से जुड़े एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर विधायक के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर रखी है। Patna News
बता दें कि आलोक मेहता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के बेहद ही करीबी हैं। वह बिहार की उजियारपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के शील कुमार रॉय को 23,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। ED Raids