ED Raid नैनीताल (एजेंसी)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लांड्रिग और प्रतिबंधित दवाइयों के आरोपी कारोबारी के आवास पर छापा मारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह सुबह देहरादून पुलिस के साथ एक दर्जन गाड़ियों में सवार होकर हल्द्वानी पहुंची और तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर जा धमकी। घर के बनमीत नरूला के परिजन मौजूद थे। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। घर के दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया। Nainital News
इस दौरान किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी गई। ईडी के अधिकारियों ने पूरे घर को खंगाला। बताया जा रहा है कि अल्मारियों का ताला तोड़ कर दस्तावेजों की जांच की गई। पता चला है कि ईडी की टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि बनमीत सिंह को मनी लांड्रिग और प्रतिबंधित दवाओं के मामले में अमेरिकी अदालत ने पिछले साल दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी को वर्ष 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद अमेरिका के हवाले कर दिया गया था। आरोप है कि बनमीत ने कुछ ही वर्षों में करोड़ों डालर का साम्राज्य खड़ा कर लिया। आरोपी पर मनी लॉंड्रिग के आरोप हैं। Nainital News
Heavy Rain Alert : इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, ओलावृष्टि की भी चेतावनी!